प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपतियों मामून अब्दुल गयूम व मोहम्मद नशीद से शनिवार को मुलाकात कर दोनों राष्ट्रों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के उपायों पर सार्थक वार्ता की.
दूसरी बार पीएम के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी अपने पहले विदेश भ्रमण पर मालदीव पहुंचे थे. यह उनकी ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति को दर्शाता है.
81 वर्षीय गयूम 1978 से 2008 के बीच 30 साल तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे. मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘पूर्व राष्ट्रपति गयूम एक असाधारण राजनेता हैं, जिन्होंने मालदीव गणराज्य की कर्मठता के साथ सेवा की. हिंदुस्तान व मालदीव गणराज्य के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के उपायों पर सार्थक चर्चा हुई.‘
प्रधानमंत्री ने 52 वर्षीय नशीद से भी मुलाकात की. नशीद मालदीव के लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति थे. वैसे वह यहां की संसद -‘मजलिस’ के स्पीकर हैं. मोदी ने नशीद से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘मोहम्मद नशीद हमेशा से हिंदुस्तान व मालदीव के बीच मजबूत संबंधों के समर्थक रहे हैं. माले में हमारी शानदार मुलाकात हुई व कई मुद्दों पर चर्चा हुई.‘
नशीद 2008 से सात फरवरी 2012 तक मालदीव के चौथे राष्ट्रपति के रूप में पद पर रहे. मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम से भी मुलाकात की. पीएम ने उपराष्ट्रपति नसीम से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘उपराष्ट्रपति फैसल नसीम आपसे मुलाकात कर प्रसन्न हूं. हमारी वार्ता हिंदुस्तान व मालदीव गणराज्य के बीच संबंधों को