उनके मुताबिक आतंकवादी गाजी की लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी अब्दुल राशिद गाजी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर ने भेजा था। सुरक्षा बल अब आतंकवादी गाजी की तलाश में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि एजेंसियों को पुलवामा के आत्मघाती आतंकवादी हमले से एक महीने पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि, जैश-ए-मोहम्मद किसी बड़े हमले की साजिश कर रहा है। किन्तु एजेंसियां इस हमले का पता लगाने में नाकाम रहीं। जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुए लगभग 70 आतंकवादियों में से आदिल अहमद डार कैटेगरी सी का आतंकी था। डार ने ही गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले में चल रही एक बस से विस्फोटक से भरी कार का टकरा कर आतंकवादी वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया है कि, आदिल अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती हुआ था। तभी से वो घाटी में बड़े आतंकवादी हमले की तैयारी में था। सुरक्षाबलों का कहना है कि आदिल को कुछ दिनों पहले एक तलाशी अभियान के दौरान घेर भी लिया गया था। किन्तु किसी तरह वो बच निकला था। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि डार ने इस वीडियो में घोषणा करते हुए गवर्नमेंट के प्रति अपनी नफरत प्रदर्शित की है। इसमें उसने बाबरी मस्जिद के मसले को भी उठाया है। इस वीडियो से साफ बताया गया है कि इस हमले से पहले किस हद तक उसका ब्रेनवॉश किया गया था।