पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आत्मघाती हमले का आज से एक महीना पूरा

पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आत्मघाती हमले का आज एक महीना पूरा हो गया। इसके बाद से शुरू किए गए आतंक रोधी अभियानों में कुल 18 आतंकियों को सेना ने ढ़ेर कर दिया जिसमें हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर भी शामिल हैं। जानिए पिछले एक महीने में घाटी में कैसे रहे हालात-

पाक ने 80 बार किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी फौज ने एलओसी पर 80 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुकी है। लेकिन, हर बार भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसमें उसको भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है।

26 बार हुई आतंकियों से मुठभेड़

इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 26 बार से भी ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है। सेना ने पुलवामा आतंकी हमले के 100 घंटे के भीतर ही मास्टरमाइंड कामरान को मार गिराया था। जबकि त्राल में हुए मुठभेड़ में पाक से आरडीएक्स लाने वाला मुदस्सिर भी मारा गया था।

अब तक 18 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने आंतकरोधी कार्रवाई के दौरान पिछले एक महीने में 18 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें 8 पाकिस्तानी आतंकी थे। घाटी में 14 फरवरी तक 56 जैश आतंकी थे अब 38 आतंकी बचे हैं। इसमें 23 पाकिस्तानी आतंकी हैं।