पुणे: एसपी कॉलेज में हुआ जमकर हंगामा

पुणे शहर के नामी कॉलेजों में से एक सर परशुराम (एसपी) कॉलेज को मंगलवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इम्तिहान दे रहे विद्यार्थियों को पुराना प्रश्नपत्र थमा दिया गया था. हैरानी की बात तो ये थी कि प्रश्नपत्र पर लिखी तारीख भी वर्ष 2016 की ही थी. 23 अक्तूबर को इम्तिहान दे रहे विद्यार्थियों का मार्किटिंग  सेल्समैनशिप का पेपर था.तभी उन्होंने देखा कि प्रश्नपत्र पर लिखी तारीख 8 अक्तूबर 2016 है.Image result for पुणे: एसपी कॉलेज में हुआ जमकर हंगामा

इम्तिहान के बाद कॉलेज में बहुत ज्यादा हंगामा हुआ. प्रश्नपत्र में वही प्रश्न थे जो दो वर्ष पहले पूछे जा चुके हैं. अपना नाम न बताने की शर्त पर कॉलेज के एक प्रोफेसर ने कहा, ‘यह बहुत शर्मिंदगी भरा है कि पेपर सेट करने वाले प्रोफेसर इंचार्ज ने कॉपी-पेस्ट करने का कार्य किया. उन्होंने तारीख बदलने तक की आवश्यकता नहीं समझी. कॉलेज प्रबंधन गैर जिम्मेदारी लापरवाही करने के लिए जरूर कार्रवाई करेगा.

इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप सेठ ने प्रश्नपत्र में समान प्रश्न  दोहराए जाने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि केवल कुछ ही प्रश्न समान थे. उन्होंने कहा, ‘सभी प्रश्न समान नहीं थे. यह हकीकत है कि मंगलवार को दिए गए प्रश्नपत्रों पर वही तारीख था जो दो वर्ष पहले थी. हुआ ये है कि प्रश्नपत्र का मूलभूत ढांचे को प्रश्नपत्र सेट करते वक्त कॉपी किया गया है. शीर्षक  तारीख में बदलाव किसी की गलती के कारण नहीं हुआ. हमने यह मामला एक्सटर्नल सब्जेक्त एक्सपर्ट को सौंपा है, वह इसपर एक रिपोर्ट जमा करेगा.