पार्टनर के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिये यदि आप भी दिन भर भेजते है मैसेज, तो जरुर पढ़े यह खबर

कई लोग चाहते हैं कि वो अपने पार्टनर के साथ हमेशा जुड़े रहें शायद यही वजह है कि वो दिनभर में साथी को कई बार फोन या मैसेज करते हैं कई बार हो लोग दिल का हाल बयां करने तक के लिए मैसेज का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार आपको अंदाजा भी नहीं लगता  आपके मैसेजेस आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बहुत ज्यादा कुछ कह जाते हैंक्या आप जानते हैं कि इससे आपके संबंध में तल्खियां तक आ सकती है हाल ही में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है

वेबसाइट अमर उजाला में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक़, शोधकर्ताओं ने करीब 276 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया  उनसे वार्ता कीइसमें 16 प्रतिशत लोग शादीशुदा थे वहीं 46 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि वो किसी के साथ संबंध में हैं जबकि 38 परतिशत लोगों ने एक गंभीर संबंध में होने की बात मानी
स्टडी में शामिल लोगों ने माना कि वो दिन में कई दफा अपने साथी को मैसेज भेजते हैं उन्होंने बताया कि वो अपने साथी को मैसेज के जरिये अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं वहीं अधिकांश लोगों ने माना कि वो अपने रिलेशनशिप में चल रही परेशानियों को समाप्त करने के लिए साथी को सन्देश भेजते हैं किसी भी मैसेजिंग एप या व्हॉट्सएप पर ज्यादातर सन्देश रूठे साथी को मनाने  सुलह के लिए भेजे गए होते हैं

इस बात का भी खुलासा हुआ कि स्त्रियों  पुरुषों पर संदेशों का असर भिन्न भिन्न ढंग से होता है जब पुरुष साथी अपने संबंध को लेकर संतुष्ट नहीं होते उस स्थिति में वो अपने साथी को मैसेज करते हैं वहीं महिलाएं संबंध में चल रही समस्या को सुलझाने  साथी को मनाने के लिए सन्देश भेजती हैं