नवरात्रि 2018 : पीएम मोदी ने दी देशभर के नागरिकों को नवरात्रि कि सुभकामनाएँ

हिंदू धर्म के अनुसार शक्ति की देवी माँ दुर्गा की आराधना से जुड़ा सबसे बड़ा पर्व नवरात्रि आज (10 नवम्बर) से प्रारम्भ हो गया है इस पर्व को लेकर राष्ट्र भर के भक्तों में भारी जोश देखा जा रहा है आज राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के देशभर के नागरिकों को इस पर्व की सुभकामनाएँ दी है
Related image

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में माँ दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि की सुभकामनाएँ देते हुए लिखा है कि शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके ज़िंदगी में सुख, शांति  समृद्धि लेकर आएं, जय मां जगदम्बा! इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक  ट्वीट करते हुए माँ दुर्गा से जुड़े के श्लोक को भी साझा किया है  अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने जो श्लोक साझा किया है उसके बोल इस प्रकार है

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्ध कृतशेखराम् .

वृषारूढाम् शूलधराम् शैलपुत्रीम् यशस्विनीम् ॥

पीएम मोदी ने अपने इस ट्ववीट में इस श्लोक का हिंदी अनुवाद करते हुए बताया है कि आज हम हम पहाड़ों की बेटी, माँ शैलापुत्री के आगे शीश झुकाते है  माँ शैलापुत्री माँ दुर्गा का ही एक अवतार है जो प्रकृति से भी बेहद निकटता से जुड़ी हुई है. माँ शैलापुत्री सादगी को जाहीर करती है.