धड़कन की गति का आकस्मित तेज़ होना दे सकता है इस बीमारी का संकेत

आज की लाइफस्टाइल आपकी हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचाती है ध्यान ना देने के कारण आपको कई तरह की कठिनाई हो सकती है  ये जानलेवा भी हो सकती है खासतौर से अपने दिल से जुड़ी बीमारी दिल से जुड़ी बिमारियों में धड़कन की गति का आकस्मित तेज़ होना आदमी को कठिनाई में डाल सकता है  आपकी फिक्र बढ़ा सकता हैं धड़कन की इस गति को सामान्य करने के लिए लोग कई दवाइयों का सेवन करते है जो उनकी स्वास्थ्य को  बेकार करती हैं लेकिन बिना दवाओं के भी आप इसका उपचार कर सकते हैं बस आपको अपनाने होंगे ये टिप्स

* धड़कन तेज़ होने पर आलू बुखारे का सेवन करे  आलू बुखारा नहीं है तो इसकी स्थान पर मीठा अनार का सेवन करे, इससे राहत मिलेगी

* 100 मिलीलीटर ताज़े गाजर के रस में 100 मिलीलीटर पालक का रस मिलाकर रोज़ प्रातः काल सुबह पीने से ह्रदय सम्बन्धित सभी समस्याए दूर हो जाती है

* 10 ग्राम अनार के ताजा पत्ते को 100 मिलीलीटर पानी में पिस ले इसे छानकर पीने से ह्रदय मजबूत होता है  साथ ही धडकन की तेज़ गति को घटाया जा सकता है

* दिल के रोगी यदि दिन में एक गिलास मक्खन रहित छाछ का सेवन करंगे तो ब्लड वेसल्स पर जमा हुआ फैट कम होता है  इसकी वजह से धड़कन सम्बन्धित समस्या को दूर किया जा सकता है