त्योहारों में भीड़ का नहीं करना होगा सामना

त्यौहार प्रारम्भ हो चुके हैं  इसके लिए सभी स्थान तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं साथ ही रेलवे ने भी अपने यात्रियों के लिए ये तयारी प्रारम्भ कर दी है ताकि इस मौका यात्रियों को कोई कठिनाई ना हो त्योहारों में खासकर दीपावली पर रेलवे स्टेशनों पर खासी भीड़ देखने को मिलती है जिसके चलते यात्रियों को बहुत कुछ सफर भी करना पड़ता है लेकिन इस बार दिवाली  छठ के दौरान यात्रियों को अपने गंतव्य जगह पर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएँगी इसके अतिरिक्त भी दिल्ली के स्टेशन पर कुछ  ट्रेन मौजूद रहेंगी जो भीड़ के दौरान ही चलाई जाएगीImage result for त्योहारों में भीड़ का नहीं करना होगा सामना
इस मामले पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग विशेष बंदोवस्त में लगा हुआ है स्पेशल ट्रेन की योजना तैयार की जा रही है कुछ स्पेशल ट्रेन अगल अलग रुट पर 230 चक्कर लगाएगी  करीब 1 दर्जन से ज्यादा स्टेशन से रवाना की जाएगी इसके अतिरिक्त ट्रेनों को सही समय पर संचालित भी किया जायेगा दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर रेल मंडल में 92 फीसदी ट्रेनें समय पर संचालित हो रही हैं वहीं लख्नऊ में इसका विकास चल रहा है इस रेल मंडल में 50 प्रतिशत ट्रेन ही समय पर संचालित हो पा रही हैं गोमती नगर स्टेशन के विकसित होने के बाद इस मंडल से भी ट्रेनें आराम से चलेंगी

इसके अतिरिक्त मानव रहित 486 फाटकों को भी मानव युक्त समपार फाटक में बदल दिया गया है अंबाला  दिल्ली रेल मंडल में कोई भी मानव रहित समपार फाटक नहीं है साथ ही बड़ी बात ये है कि कुल 604 में 486 मानव रहित क्रासिंग समाप्त किए गए हैं आगे बचे हुए मानव रहित क्रॉसिंग भी समाप्त किये जायेंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *