तेजस्वी यादव ने CBI के मतलब बताकर BJP पर कसा तंज

CBI विवाद के तूल पकड़ने के बाद पीएमओ ने इसमें दखल दिया है. विवादों में उलझे सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है. सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को गैरकानूनी बताया है. वहीं, कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी ने भी इस पर नाराजगी जताई है.

Image result for तेजस्वी यादव ने CBI के मतलब बताकर BJP पर कसा तंज

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई के अलग-अलग मतलब बताकर बीजेपी पर तंज कसा है.सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति ने मंगलवार रात ज्वॉइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई डायरेक्टर के पद का प्रभार दे दिया. सरकार ने CBI के पदानुक्रम में ज्वॉइंट डायरेक्टर से वरिष्ठ स्तर यानी एडिशनल डायरेक्टर रैंक के तीन अधिकारियों को दरकिनार कर नागेश्वर राव को एजेंसी के डायरेक्टर का प्रभार सौंपा गया है.

CBI चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का विरोध किया है. कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है, ‘सरकार ने आखिर सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा से चार्ज वापस क्यों लिखा, उनका ऑफिस क्यों सील किया? सरकार क्या छिपा रही है और किसे बचाना चाहती है?’

सुरजेवाला का सरकार पर हमला

सीबीआई में मचे हंगामे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी सरकार ने सीबीआई की आजादी में ‘आखिरी कील’ ठोक दी है. सीबीआई का व्यवस्थित विध्वंस और बदनामी अब पूरी हो गयी है. एक वक्त की शानदार जांच एजेंसी, जिसकी अखंडता, विश्वसनीयता और दृढ़ता खत्म करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है.’

आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजना गैर कानूनी- प्रशांत भूषण

आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के फैसले को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने गैर कानूनी बताया है. उन्होंने कहा कि आलोक वर्मा को हटाना गैर कानूनी है, इसलिए इस फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

CBI के जरिए सरकार पर RJD का तंज

राष्ट्रीय जनता दल ने भी सीबीआई में जारी घमासान पर नाराजगी जताई है. आरजेडी ने लिखा है, ‘चारा घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर तीन करोड़ की घूस लेने का केस दर्ज हुआ है. आज कोर्ट में खुद सीबीआई ने कहा कि सीबीआई घूसखोरी का अड्डा बन गया था. अब आप दिन प्रतिदिन लालू यादव के घर पर पड़ने वाले छापे को समझिए, क्या इसके लिए कोई फंडिंग कर रहा था?’