देश में पानी की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। पानी को लेकर दशा इस कदर बदतर हो गए है कि लोग अब एक-दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो गए हैं।
तमिलनाडु में पानी की किल्लत को लेकर हुए टकराव में एककरने का मुद्दा सामने आया है। मृतक पानी का टैंक चलाता है। बताया जाता है कि उसे एक परिवार के चार लोगों ने बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार डी आनंद बाबू थंजावुर के विलार साउथ कॉलोनी में रहता था। बताया जाता है कि आरोपी कुमार अपने तीन बेटों के साथ घर के पास बने सार्वजनिक नल से पानी भर रहा था। कुमार व उसके तीनों बेटों से बहुत ज्यादा बड़े-बड़े प्लास्टिक बैरल ले रखे थे। आनंद ने जब उन्हें पानी भरते देखा तो उसने कुमार को ऐसा करने से मना किया।
आनंद ने बोला कि व भी लोगों को पानी लेना है इसलिए इतने बड़े बैरल को वहां से हटाए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच टकराव बढ़ गया व हाथापाई प्रारम्भ हो गई। झगड़े के बीच में आए कुमार के 19, 21 व 22 साल के बेटों ने आनंद पर धावा बोल दिया व उसे बुरी से पीटना प्रारम्भ कर दिया। हाथापाई के दौरान ही आनंद की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।