विमानन कंपनी इंडिगो का सर्वर डाउन होने की वजह से रविवार को कम से कम डेढ़ घंटे तक विमानों की उड़ान व बाकी सेवायें बाधित रहीं. उड़ान भरने में समस्या की जानकारी राष्ट्रभर के सभी हवाई अड्डों से आई. इंडिगो ने ना सिर्फ सिस्टम के डाउन होने की बात कुबूली बल्कि इसके लिए माफी भी मांगी.

इंडिगो ने ट्वीट कर सेवा बाधित होने की जानकारी दी व खेद प्रकट किया. बाद में इंडिगो ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए बोला कि सभी एयरपोर्ट्स पर हमारा सिस्टम दोपहर 2:46 बजे डाउन हो गया था. इससे काउंटर्स पर सामान्य से अधिक भीड़ हो सकती है. इंडिगो ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने व योगदान करने की अपील की.
इंडिगो प्रवक्ता ने बोला कि रविवार दोपहर को सिस्टम डाउन के कारण हमारे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हम इस असुविधा के लिए खेद जाहीर करते हैं.
प्रवक्ता ने ये भी बोला कि अब उड़ान व चेक इन सिस्टम सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं. इंडिगो मार्केट में हिस्सेदारी के हिसाब से राष्ट्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है व हर दिन औसतन 1,000 से अधिक उड़ानें परिचालित करती है.