झारखंड के चौपारण में सोमवार प्रातः काल हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. यहां प्रातः काल करीब साढ़े तीन बजे एक बस व ट्रक की मुक़ाबला हो गई.

जानकारी के मुताबिक ये बस गुमला से मसौढ़ी जा रही थी. जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ तब बस में सभी यात्री सो रहे थे. हादसे का कारण बस के ब्रेक का फेल होना बताया जा रहा है.
वहीं ट्रक को लेकर बताया जा रहा है कि वह छड़ से लदा हुआ था व बेकार था. जिसके चलते वह पहले ही से ही सड़क पर खड़ा हुआ था. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक पुलिस ने बस से नौ शवों को निकाल लिया है. हालांकि अभी तक मरने वाले यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें बस का ड्राइवर व खलासी भी शामिल है. घायलों को चौपारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
एक यात्री का बोलना है कि बस का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण होने कि सम्भावना है, इसके लिए ड्राइवर को आगाह भी किया गया था, उसने बचने की प्रयास भी की लेकिन फिर सड़क पर खड़े ट्रक से मुक़ाबला हो गई. बीते चार महीने में यहां भिन्न-भिन्न हादसों में करीब 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.