जानिए क्या खास है Kia Seltos में, बन गई देश की नंबर वन SUV

Kia Seltos को लेकर हिंदुस्तान में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है ये कार अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई थी  अब ये देश की नंबर वन SUV बन गई है अगस्त में एक ओर जहां ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावटर दर्ज की गई है वहीं Kia मोटर्स ने Seltos की 6,236 यूनिट्स सेल की हैं इस कार ने हिंदुस्तान में लॉन्च होने वाली किसी भी नयी गाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है  अब Kia Seltos देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली mid-SUV बन गई है

क्रेटा को पीछे छोड़ा
सेल्टॉस ने हुंडई क्रेटा (hyundai creta) को पीछे छोड़ दिया है, जो कि अभी तक इस सेगमेंट की लीडर थी Hyundai ने क्रेटा की 6,001 यूनिट्स बेची हैं, जो कि Seltos की सेल्स के करीब ही है क्रेटा के अतिरिक्त सेल्टॉस ने MG Hector को भी पछाड़ा है हेक्टर 2000 यूनिट्स की सेल के साथ तीसरे नंबर है बोला जा रहा है कि सेल्टॉस की गजब की परफॉर्मेंस के पीछे उसका एग्रेसिव प्राइस टैग एक बड़ी वजह है कंपनी ने इस कार को 9.69 लाख रुपए की एक्स-शोरूम मूल्य पर लॉन्च किया है  इस प्राइस रेंज में इतने विशेषता किसी  कार में वैसे तो नहीं है

बदलते जमाने के साथ बदलने की जरूरत
सेल्टॉस  हेक्टर जैसी गाड़ियों की दनादन सेल एक बात  साबित करती है कि ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए कहीं न कहीं दूसरी कार कंपनियां भी जिम्मेदार है मारुति, टाटा  महिंद्रा जैसी बड़ी कार कंपनियों के पास लोगों को देने के लिए वैसे कोई बेहतरीन गाड़ी नहीं है जिस प्राइस में सेल्टॉस में आपको इतने विशेषता मिलते हैं, उतने विशेषता आपको मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई XL6 में नहीं मिलेंगे  न ही हेक्टर के मुकाबले का लुक एंड फील आपको XUV500 में मिलेगा ऐसे में बदलते जमाने के साथ कंपनियों को अपनी स्ट्रैटजी भी बदलनी चाहिए इससे जाहिर तौर पर गाड़ियों की बिक्री को फिर से ट्रैक में लाने पर मदद मिलेगी

सेफ्टी, विशेषता  ट्रांसमिशन
KIA Seltos में पैसेंजर्स की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है  जिसके चलते इसके केबिन में छह एयरबैग्स दिए गए हैं कार में 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन  Wifi जैसे एडवांस विशेषता दिए गए हैं किआ सेल्टॉस ग्राहकों को तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर करती है इसमें आपको 7-स्पीड DCT, IVT के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है

कार के कुछ खास फीचर्स

ये कार कई खास विशेषता से लैस है इसमें AI वॉयस कमांड, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग एंड इम्मोब्लाइजेशन, ऑटो कलॉजन नोटिफिकेशन, SOS- इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप, रिमोट से ऑपरेट होने वाला एयर प्यूरीफायर  इन-कार क्वालिटी मॉनिटर, सेफ्टी अलर्ट (Geo fence, Time Fence, Speed, Valet, Idle) जैसे विशेषता मिल रहे हैं इसके अतिरिक्त इसमें UVO ऐप का भी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप कार की लोकेशन शेयर कर सकते हैं  रिमोट के जरिए अपनी Kia Seltos की स्पीड लिमिट भी सेट कर सकते हैं