जानिए अमेरिका की इस ख़ास मिसाइल को खरीद रहा है हिन्दुस्तान

हिंदुस्तान जल्द ही अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम- II (NASAMS-II) की खरीद करने जा रहा है. इस खास मिसाइल रक्षा प्रणाली को दिल्ली की सुरक्षा में लगाया जाएगा. यह मिसाइल रक्षा प्रणाली न केवल मिसाइल बल्कि किसी भी जहाज  ड्रोन को पल भर में मार गिरा सकती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान इस मिसाइल रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल स्वदेशी तौर पर विकसित पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम  एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, रूसी एस-400  इजरायली डिफेंस प्रणालियों के साथ मिलाकर एक बहुस्तरीय हवाई सुरक्षा ढाल बनाने के लिए करेगा.

रिपोर्ट में लिखा गया है कि, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अमेरिका के अपने विदेशी सैन्य बिक्री प्रोग्राम के तहत हिंदुस्तान को नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS-II)  मिसाइल रक्षा प्रणाली की बिक्री के लिए स्वीकृति लेटर जुलाई-अगस्त तक जारी कर सकता है. इस मिसाइल रक्षा प्रणाली की अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपये है.

इस मिसाइल के हिंदुस्तान में आने  दिल्ली में तैनाती से देश की राजधानी किसी भी प्रकार के हवाई खतरे से निपटने में पूरी तरह से सक्षम होगी. इनकी तैनाती के लिए जगहों के चयन पर भी निर्णय हो चुका है.

अमेरिका सौदे की स्वीकृति मिलने के तीन से चार वर्ष के अंदर इस मिसाइल रक्षा प्रणाली को हिंदुस्तान को सौंप देगा. भारतीय रक्षा मंत्रालय इस मिसाइल के खरीद को हरी झंडी पहले ही दे चुका है.

ऐसे होगी दिल्ली की सुरक्षा

दिल्ली की हवाई सुरक्षा में तीन तरह की रक्षा प्रणालियों को लगाया जाएगा. पहली पंक्ति में हिंदुस्तान की खुद की विकसित पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम  एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम तैनात होगी. जबकि दूसरी पंक्ति में रूसी एस -400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम किसी भी संभावित खतरे को समाप्त करने का कार्य करेगी. तीसरी कतार में हिंदुस्तान  इजराइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित बराक-8  NASAMS तैनात होगी.