जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी एनकाउंटर जारी है। रविवार को इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं, जबकि अबतक 5 जवान शहीद हो गए हैं।
एनकाउंटर के दौरान शहीदों में तीन सीआरपीएफ जवान और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं।
भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन बाबागुंड में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। मुठभेड़ स्थल पर जॉइंट ऑपरेशन अभी जारी है।’ जानकारी के मुताबिक, आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।
बता दें कि इस एनकाउंटर में शनिवार को सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।