
– छत्तीसगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अक्टूबर को बिलासपुर में सभा करेंगे. शाह बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में संभागीय बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वे अंबिकापुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेंगे.
एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के दो ऑफिसर बुधवार को सुरक्षा कारणों व सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. आज एसपीजी का पूरा दस्ता पहुंच जाएगा व सभा स्थल को अपने कब्जे में ले लेगा.
कार्यकर्ता व बाहरी की पहचान
बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि सभा में आने वाले बूथ कार्यकर्ताओं को आईकार्ड जारी किया जा रहा है. बगैर कार्ड के कार्यकर्ताओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
शाह की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अनिल जैन व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी गुस्र्वार को बिलासपुर पहुंच रहे हैं. वे यहां दो दिन रुकेंगे.बिलासपुर के प्रोग्राम के बाद 13 अक्टूबर को अमित शाह के साथ वे भी हेलिकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे .
जिला बीजेपी ने अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ। सिंह, अनिल जैन व सौदान सिंह एक व्यक्तिगत होटल व छत्तीसगढ़ भवन में रुकेंगे.