चंदा कोचर के इस्‍तीफे की वजह आई सामने

दुनिया की ताकतवर स्त्रियों में शामिल रहीं ने अपने पद से इस्‍तीफा देने में आखिर इतना वक्‍त क्‍यों लिया? वह 2009 से बैंक के सीईओ  एमडी पद पर थीं उन पर लोन फ्रॉड का आरोप है वह 18 जून 2018 से ही छुट्टी पर चल रही थीं मीडिया रिपोर्ट में उनके इस्‍तीफे के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं बोला जा रहा है कि लोन फ्रॉड की जांच रिपोर्ट उनके विरूद्ध है की जांच सुप्रीम न्यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बीएन श्रीकृष्‍णा कर रहे हैं अभी यह जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है

Image result for चंदा कोचर के इस्‍तीफे की वजह आई सामने

18 जून से थीं छुट्टी पर चंदा
इसके अतिरिक्त एक कारण यह भी माना जा रहा है कि चंदा कोचर जून से छुट्टी पर थीं उनके विरूद्ध जारी जांच पूरी होने में लंबा समय लग रहा था इससे बैंक के शेयरों पर उलटा प्रभाव पड़ रहा था शेयर भाव गिर रहे थे इस्‍तीफे से एक बचत जरूर हुई है कि वह बैंक की आचार संहिता से मुक्‍त हो गईं अब वह कुछ  करने के लिए मुक्‍त हैं

3 दिन पहले दिया है इस्‍तीफा
टाइम्‍स ऑफ इंडिया की समाचार के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार किया इसके साथ ही चंदा का बैंक से 34 वर्ष पुराना नाता टूट गयाउनके स्‍थान पर संदीप बक्‍शी को 5 वर्ष के लिए सीईओ बनाया गया है कोचर का कार्यकाल मार्च, 2019 तक था

क्‍या है मामला
चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने बैंक नियमों से अलग वीडियोकॉन ग्रुप को लोन सेंक्शन कराए थे वीडियोकॉन ग्रुप ने इन लोन का प्रयोग चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स को लाभ पहुंचाने के लिए किया था चंदा कोचर के छुट्टी पर जाने से पहले मई में बैंक ने अमेरिकी बाजार रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में फाइलिंग के दौरान बोला था कि कोचर के विरूद्ध लगे आरोपों से बैंक  दूसरी सब्सिडियरीज के कामकाज पर प्रभाव पड़ सकता है बैंक का कारोबार भी ठप पड़ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *