गुजरात में उत्तर हिंदुस्तानियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को बिहार के गया के रहने वाले एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर मर्डर कर दी.

बताया जा रहा है कि अमरजीत नाम का युवक गुजरात की एक कंपनी में कार्य करता था व शुक्रवार की रात वो अपना कार्य समाप्त कर घर लौट रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे कुछ लोगों ने घेर लिया व रॉड से उसपर हमला बोल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना पर मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि अमरजीत की मर्डर गुजरात में व्यापक तौर पर फैले हिंसा के कारण की गई है. वहीं, इस घटना से इलाके में रह रहे उत्तर हिंदुस्तानियों में दहशत का माहौल है.