
आयकर विभाग ने कैलाश गेहलोत के वसंत कुञ्ज स्थित निवास पर भी रेड की। उल्लेखनीय है कि 2017 में परिवहन मंत्री बनाए गए आप नेता कैलाश गेहलोत, नजफ़गढ़ से विधायक भी हैं। के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले, आप के पूर्व नेता योगेंद्र यादव के परिवार से सम्बंधित एक अस्पताल पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। आपको बता दें कि कैलाश गेहलोत पर इससे पहले आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी चल रहा है, इसी सम्बन्ध में उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन न्यायालय ने उन्हें राहत दे दी।
वहीं कैलाश गेहलोत के विरूद्ध हो रही कार्यवाही से खफा आप पार्टी ने इसे केंद्र गवर्नमेंट की राजनितिक साजिश बताया है। अपने आधिकारिक ट्विटर पर आप पार्टी ने लिखा है कि हम दिल्ली की जनता को सस्ती बिजली दे रहे हैं, मुफ्त पानी दे रहे हैं, अच्छी एजुकेशन व्यवस्था व अच्छी स्वस्थ्य व्यवस्था दे रहे हैं, यहां तक की हम सरकारी सेवाओं को भी घर-घर पहुंचा रहे हैं, लेकिन वो लोग हमारे नेताओं व मंत्रियों पर इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़वा रहे हैं। आप पार्टी ने यह लिखते हुए चेतावनी भी दी है, कि जनता सब देख रही है व 2019 के चुनावों में पूरा हिसाब करेगी।