कारोबारी सत्र से तेजी के साथ बंद हो रहे देश के प्रमुख शेयर बाजार

 पिछले चार कारोबारी सत्र से तेजी के साथ बंद हो रहे देश के प्रमुख शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है. शेयर बाजार में यह गिरावट एशियाई बाजारों के नरम संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली से बनी हुई है. गुरुवार को 90 अंक की तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स में शुक्रवार सुबह गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.15 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 58.78 अंक की गिरावट के साथ 36666.64 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 32 अंक की कमजोरी के साथ 11,026.20 पर कारोबार कर रहा है.

एशियाई शेयर बाजार में भी गिरावट
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 1,137.85 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 925.46 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. एशियाई बाजारों में दिन के कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 1.48 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.90 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.04 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.83 प्रतिशत की गिरावट में चल रहे थे.

शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरा
बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग आने और घरेलू शेयर बाजारों के नरमी में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा. हालांकि विदेशी निवेशकों की लिवाली और कच्चे तेल की नरमी ने रुपये की गिरावट को कुछ कम किया.

इससे एक दिन पहले गुरुवार को रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजारों में 1,137.85 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 62.24 अंक और 21.10 अंक की गिरावट में चल रहे थे.