बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन की दोस्ती कुछ ज्यादा ही गहराती जा रही है। इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि दोनों को किंग खान की दिवाली पार्टी पर एक साथ इन्जॉय करते हुए देखा गया। बता दें कि अगर अभिषेक बच्चन की शादी करिश्मा से ना टूटती तो आज श्वेता उनकी ननद कहलातीं….
बता दें कि जीरो के ट्रेलर की कामयाबी समझ लीजिए या फिर दिवाली का एडवांस सेलिब्रेशन जो शाहरुख ने रखा था। इस दौरान करिश्मा और श्वेता शाहरुख की इस दिवाली पार्टी में काफी क्लोज नजर आईं। यहां तक कि दोनों ने पार्टी में बहुत देर तक एक-दूजे का हाल भी लिया। पार्टी में करिश्मा ने जबरदस्त डांस किया और उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
शायद ही आपको पता हो कि पिछले दिनों श्वेता बच्चन के ब्रांड कलेक्शन के लांच पर करिश्मा कपूर नजर आईं थी। इस दौरान दोनों के बीच बड़ा मेलजोल देखने को मिला। बता दें कि इस ब्रांड कलेक्शन की एक फोटो करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा था शानदार कलेक्शन।
आपको बता दें कि फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ से अभिषेक और करिश्मा काफी करीब आ गए थे। धीरे-धीरे दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि बात शादी तक पहुंच गई। लेकिन दोनों के बीच कब दूरियां पैदा हो गई कुछ पता ही नहीं चला। लेकिन माना जाता है कि इस रिश्ते में करिश्मा की मां बबीता की दखलअंदाजी ने बच्चन और कपूर फैमिली में रिश्तेदारी नहीं होने दी।