
संपत पुणे से मुंबई सवारी लेकर पहुंचा. इसके बाद उसे भांडुप में दूसरी सवारी की बुकिंग मिली. जब वह भांडुप पहुंचा तो हड़ताल में शामिल चालकों ने उसकी पिटाई कर दी. केवल इतना ही नहीं उसके कपड़े उतारवाकर उठक मीटिंग भी करवाई. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करके चारों आरोपी चालकों को हिरासत में ले लिया है. ओला व उबर के चालक 22 अक्तूबर से हड़ताल पर हैं.
हड़ताल करने वाले चालक पेमेंट में बढ़ोतरी करने के साथ ही अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. इस हड़ताल को तोड़ने के लिए दोनों कंपनियां चालकों से लगातार बात कर रही हैं.सोमवार को महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के सचिव सुनिल बोरकर ने बताया कि हमारी 80 प्रतिशत मांगों को मान लिया गया है. मंगलवार को संघ के ऑफिसर महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त से मुलाकात करके हड़ताल समाप्त कर सकते हैं.