
तितली चक्रवात के कारण कई जगहों पर रेलवे के ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए है जिसके कारण गुरुवार को कम से कम 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई। इसके साथ ही कुछ ट्रेन के समय में परिवर्तनभी किया गया। रेलवे ने सामान्य सेवाओं को भी बहाल करने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। प्रवक्ता के अनुसार ‘आंध्र प्रदेश के पलासा के पास तट पर पहुंचने के बाद भीषण चक्रवात से स्टेशन की इमारतें, प्लेटफॉर्म शेल्टर व कई पैदलपार पथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। ‘
उन्होंने आगे ये भी बताया कि ‘पलासा व कोट्टाबोमाली स्टेशन के बीच भी कई जगहों पर रेलवे के सिग्नल वाले खम्बे व बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। बरहामपुर व कोट्टाबोमाली के बीच रेलवे की पटरियों पर बिजली के तारों में प्रवाह भी प्रभावित हुआ। कई जगहों पर तो पटरियों पर पूरा का पूरा पेड़ गिरने से व कई जगहों पर टहनियों के गिरने से भी पटरियों के ब्लॉक होने कि समाचार सामने आई है। ‘ इसे लेकर रेलवे के अधिकारीयों का कहना है कि एक बार फिर ट्रेन सेवाओं का जायजा लिया जाएगा व परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय किया जाएगा।