देश से लगती नेपाल और चीन की करीब 15000 किमी लंबी सीमा पर खुफिया तंत्र को सरकार मजबूत करने जा रही है। इसके लिए असैन्य क्षेत्रों में कार्यरत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 2000 से अधिक कर्मियों को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में भेजने को गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे ही है।

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 12 अक्टूबर को एसएसबी के 2104 कर्मियों को तुरंत आईबी में स्थानांतरण करने के आदेश दिए हैं। आदेश के तहत एसएसबी के 24 कैडर में से 19 को आईबी में भेजा जाएगा।
इस माह की शुरुआत में गृह सचिव राजीव गाबा,आईबी के निदेशक राजीव जैन और एसएसबी के डायरेक्टर जनरल एसएस देशवाल के बीच हुई बैठक के बाद स्थानांतरण का यह फैसला लिया गया था। जिसे अब गृह मंत्रालय ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
मालूम हो कि साल 2016 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने तत्कालीन गृह सचिव राजीव महर्षि को सीमाओं पर खुफिया तंत्र को मजबूत करने लिए मानव संसाधन का सही उपयोग करने को लिखा था।