एल्कोहल ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो को शेयर करना प्रियंका को पड़ा भारी, ट्रोलेर्स ने पूछा :’अस्‍थमा अच्छा हो गया’

अभिनेत्री प्र‌ियंका चोपड़ा इन दिनों ट्रोलर्स की निशाने पर हैं उनकी एक-एक एक्टिविटी पर ट्रोलर्स की नजर है असल में यूपी के छोटे शहर बरेली से निकलकर हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली देसी गर्ल के नये तौर-तरीके बहुत से भारतीय यूजर्स को भा नहीं रहा

बीते दिनों जब प्रियंका अपने पति और परिवार के साथ अमेरिका के मियामी शहर में अपने जन्मदिन पर छुट्टियां मना रही थीं तब उनकी एक-एक तस्वीर को जमकर ट्रोल किया गया असल में एक ऐसी तस्वीर वहां से आ गई थी जिसमें प्रियंका सिगरेट पीते नजर आ रही थीं

अब जब प्र‌ियंका चोपड़ा ने अपनी एक एल्कोहल ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तब वो फिर से निशाने पर आ गईं इस एल्कोहल ब्रांड के एड-प्रमोशन वीडियो में प्रियंका के फैशन में आए चेंज के बारे में बताया गया है प्र‌ियंका की सफलताओं के साथ उनके तीन दौर के बदले फैशन को इसमें दिखाया गया है इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने प्र‌ियंका चोपड़ा से पूछा कि क्या उनका अस्‍थमा अब अच्छा हो गया है जो उनका ध्यान इस तरफ आ गया है असल में यह एक ब्लंडर्स प्राइड कंपनी का एक कमर्शियल है आजकल ये टीवी पर भी दिखाई दे रहा है

लेकिन प्र‌ियंका ने इसे अपने अकाउंट से शेयर कर दिया तब यूजर्स के लिए अच्छा मौका आ गया है इस पर लोगों ने बोला कि लगता है दीदी का अस्‍थमा अच्छा हो गया है हिंदुस्तानमें रहने के दौरान ही उन्हें ये सारी बीमारियां रहती हैं बाहर जाते ही सब अच्छा हो जाता है

इतना ही नहीं किसी ने प्र‌ियंका को सिगार देने तो किसी न पैसे के लिए जहर बेचने के आरोप भी लगाए हैं हालांकि कुछ यूजर्स ने वीडियो के लिए प्र‌ियंका की तारीफ भी की है

प्रियंका इन दिनों पूरी तरह से हॉलीवुड में ध्यान लगाए हुए हैं हालांकि उनकी कुछ बॉलीवुड फिल्में पहले से शेड्यूल हैं वो आने वाले वर्ष में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी