एयरपोर्ट पर इस एक्ट्रेस के साथ अचानक हुआ ये…

बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर रोज की तरह कई सारे सिलेब्स स्पॉट हुए. इस दौरान सभी स्टार्स एक से एक बढ़कर एक ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. आगे की स्लाइड्स में देखें किसने क्या पहना.

करीना हमेशा की तरह अपने एयरपोर्ट लुक से लोगों का दिल जीतने में सफल रही. उन्होंने ब्लू टी शर्ट के साथ हाफ डेनिम जैकेट कैरी की थी. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए करीना ने हाई बन के साथ ब्लैक सनग्लास लगा रखे थे.

सोनाली बेंद्रे ने व्हाइट टीशर्ट के साथ व्हाइट जींस व ब्लैक डेनिम जैकेट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट कॉनवर्स शूज टीमअप किए हुए थे. इस दौरान सोनाली के साथ उनके पति व बेटा भी साथ नजर आए.

सान्या मल्होत्रा ने व्हाइट मेक्सी ड्रेस के साथ पिंक व रेड कलर का श्रग कारी किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पेयर अप किए हुए थे. हेयरस्टाइल में उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था.

स्ट्रिप्ड मेक्सी ड्रेस में दिया मिर्जा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.

टीवी स्टार्स करण पटेल, चमत्कार तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान व रानी चटर्जी समेत सभी कंटेस्टेंट खतरों की खिलाड़ी की शूटिंग के लिए बुल्गारिया रवाना हो गए हैं. इस दौरान चमत्कार तन्ना व करण पटेल का लुक शानदार था.