दिल्ली-एनसीआर में एटीएम मशीन हैक कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने रविवार देर शाम दबोच लिया। आरोपियों से 72 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी मशीन से रुपये निकालने के दौरान उसे बंद कर देते थे और बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर रुपये न निकलने की बात कहकर रिफंड मंगवाते थे।

एसटीएफ हरियाणा के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार को सूचना मिली कि चार युवक सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पास मौजूद हैं, जो एटीएम मशीन हैक कर नकदी निकाल धोखाधड़ी करते हैं। मौके पर क्रेटा गाड़ी में मौजूद चार युवकों को काबू किया गया।
आरोपियों में नूंह के गांव बूबलहेड़ी निवासी इकबाल, राहिल, वाहिद व ढाणा निवासी सद्दाम शामिल है। आरोपियों के पास से एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल, फेडरल, यूनियन बैंक के 74 एटीएम कार्ड मिले हैं। ये दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित आसपास क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते थे।