इस दीवली अपनी स्किन को बनाये खुबसुरत, अपनाए यह उपाय

दिवाली आ रही है  ऐसे में लड़के  लड़की अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत कुछ करने लगती हैं कोई नहीं चाहता की किसी भी फंक्शन के समय उसका चेहरा बेकार हो हर कोई यही चाहता है कि उनका चेहरा बहुत ही गौरा  साफ रहे लोग इसके लिए कई तरह के ब्यूटि प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं उसी तरह एक छोटा सा पिंपल चेहरे की खूबसूरती को बेकार कर देता है लेकिन अगर हो गया है तो घबराएं नहीं इन टिप्स के जरिये आप उन्हें दूर कर सकती हैं इन घरेलु टिप्स से आप 1 ही रात में पिंपल्स को दूर कर सकते हैं

Image result for इस दीवली अपनी स्किन को बनाये खुबसुरत अपनाए यह उपाय

* पपीता : पिंपल्स  उनके दागों को मिटाने के लिए पपीता बहुत ही प्रभावी होता है सबसे पहले ताजा पपीता लें  उसको मैश कर लें फिर इसको 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपके सारे पिंपल दूर हो जायेंगे

* बेकिंग सोडा : जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव हो वो इसे ना अपनाएं अगर नार्मल स्किन हो तो वो 1 चम्मच बेकिंग सोडा  गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें इसके बाद 15 मिनट तक पेस्ट लगाकल चेहरा धो लें

* टूथपेस्ट : टूथपेस्ट सभी के घर में होता है, इससे आप दांत तो साफ़ करते ही हैं लेकिन साथ ही आपकी स्किन का भी ध्यान रखता है सफेद टूथपेस्ट को आप करीब 1 घंटे तक पिंपल्स पर लगाकर छोड़ दें पहले ही बता दे कि टूथपेस्ट जैल वाला न हो इससे आपके पिंपल्स  उसकी सूजन दोनो गायब हो जाएगी तो आप भी तुरंत इन उपायों को अपनाएं  अपने चेहरे को चमकीला बनाएं