सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में शुक्रवार दोपहर नाबालिग किशोरी और 21 वर्षीय युवक ने एक ही पेड़ से रस्सी बांधकर साथ में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में विवेचना शुरू की.
पुलिस के अनुसार ग्राम बरखेड़ा निवासी 15 वर्षीय किशोरी और गांव के ही बलराम पिता भागीरथ माली (21) ने खेत की मेढ़ पर लगे करजलिया के पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि बच्ची गुरुवार रात 2 बजे से गायब थी. पुलिस ने मामले में शुक्रवार सुबह परिजनों की शिकायत पर संदेही आरोपी बलराम के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था. बाद में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव कब्जे में लिए.नाबालिग किशोरी कक्षा 10वीं की छात्रा थी. बताया गया है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है और दोनों ने आत्महत्या के पहले शादी भी की. थाना प्रभारी डीपी लोहिया का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने साथ में खुदकुशी कर ली है. मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई है.