इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है। जी हां, बता दें कि  ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर लगातार त्यौहारी सीज़न के मौके पर दिवाली सेल का आयोजन किया जा रहा है। जसके तहत अब शाओमी ने भी अपनी दिवाली सेल के दूसरे एडिशन की शुरुआत कर दी है। खबरों के मुताबिक  Diwali with Mi के दूसरे एडिशन की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। इस सेल में ग्राहकों को शाओमी के विभिन्न प्रॉडक्ट्स को डिस्काउंट और ऑफर्स में खरीदने का मौका मिलेगा।Image result for इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट

वहीं अगर खास ऑफर्स की बता की जाए तो आपको बता दें कि शाओमी की दिवाली विद मी सेल में कम से कम 5,000 रुपये की खरीददारी करने पर 500 रुपये फ्लैट कैशबैक मिलेगा। ग्राहक मोबिक्विक वॉलिट के जरिए भुगतान कर 2,000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। चुनिंदा फोन्स की खरीद पर चीनी कंपनी 3,500 रुपये के इक्सिगो कूपन भी दे रही है। चलिए अब आपको सिलसिले बार तरीके से इन आफर्स के बारे में बताते हैं।  रेडमी नोट 5 प्रो इस सेल में 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शाओमी का सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी वाई2 इस सेल में 2,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है।

दिवाली विद मी सेल में इसे 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। मी ए2 स्मार्टफोन को 2,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन को 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। पोको एफ1 20,999 रुपये में उपलब्ध है और इस पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। मी बैंड एचआरएक्स एडिशन ब्लैक 1,299 रुपये की जगह 1,199 रुपये में बिक रहा है। मी ईयरफोन्स बेसिक्स को 399 रुपये की जगह 349 रुपये में बेचा जा रहा है।  43 इंच वाले मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए को सेल में 22,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *