आज से प्रारम्भ होगी Hyundai की इस जबरदस्त कार की बुकिंग, जल्दी कीजिये

आ गई है Hyundai की नयी कार Hyundai Venue. इस कार की बुकिंग आज से प्रारम्भ हो गई है  यह कार भारत में 21 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली है इसकी एक्स शोरूम मूल्य 8-11 लाख के बीच रहने की उम्मीद है डीलर सोर्सेज के मुताबिक, वेन्यू की आधिकारिक बुकिंग 2 मई 2019 से प्रारम्भ होगी कस्टमर अपने पास के हुंडई शोरूम से 25000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं

क्रूज शिप पर हुई थी अनवील
हुंडई ने इस SUV को पिछले सप्ताह अरब सागर में एक क्रूज शिप पर अनवील किया था हिंदुस्तान के साथ इसका न्यूयॉर्क मोटर शो में भी ग्लोबल डेब्यू हुआ था इसके साथ ही इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस  विशेषता की पुख्ता डिटेल सामने आ गई थीं

इंजन स्पेसिफिकेशंस
आइए आपको बताते हैं कि ह्युंडई वेन्यू में 3 इंजन ऑप्शंस हैं- 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल  1.4 लीटर डीजल इंजन वेन्यू का 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा  यह 120 BHP क्षमता  171 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी है
1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा  यह इंजन 83 BHP मैक्सिमम क्षमता  114 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं 1.4 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा  यह 90 BHP की मैक्सिमम क्षमता  219 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है
इस खास टेक्नोलॉजी से लैस है Hyundai Venue
इसका सबसे बड़ा आकर्षण ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी है, जिसमें 33 विशेषता शामिल हैं खास बात यह है कि इसमें से 10 विशेषता को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं वेन्यू हिंदुस्तान की पहली कनेक्टेड SUV है ब्लूलिंक के लिए वोडाफोन आइडिया कार में एक ई-सिम देगी, जो 4G नेटवर्क पर कार्य करेगी यह डिवाइस रियल टाइम ट्रैफिक नेविगेशन  लाइव लोकल सर्च को भी प्रोजेक्ट करेगी