अयोध्या की सीमा में कुमारगंज से शुरू हुआ प्रियंका वाड्रा का रोड-शो

अयोध्या की सीमा में कुमारगंज से शुरू हुआ प्रियंका वाड्रा का रोड-शो रामनगरी में हनुमानगढ़ी दर्शन के साथ खत्म हो गया। ख़बरों के अनुसारइस दौरान सभा और चौपालों में शिरकत कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सपा-बसपा गठबंधन के प्रति नरम रुख दर्शाया, पर उनके निशाने पर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। उन पर झूठे वादे करने के साथ ही पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने तक का आरोप लगाया।

उन्होंने बनारस से चुनाव लड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया। अटका में महिलाओं के बीच चौपाल लगा बातचीत की। पत्रकारों से मुखातिब होने से पहले उन्होंने मऊ शिवाला स्थित सनबीम स्कूल में विद्यार्थियों से करीब 45 मिनट बातचीत की।उन्होंने आदिलपुर, नउवाकुंआ, रीडगंज समेत जिले में नौ स्थानों पर छोटी-बड़ी सभाओं में कहा, चुनाव जीतने के लिए किया गया दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा झूठा निकला। 15 लाख आपके खाते में नहीं आए। चुनाव आया तो अब दो हजार रुपये दे रहे हैं।