अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस कारण किये हवाई हमले, मारे गये 35 लड़ाके

अफ्रीकी महाद्वीप के लिए अमेरिकी सैन्य कमान ने कहा कि रविवार को अल-कायदा से संबंद्ध लड़ाकुओं को निशाना बना कर हवाई हमला किया गया। लड़ाके मध्य हीरन क्षेत्र में बेलीडवायन से करीब 23 मील (37 किलोमीटर) पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा कर रहे थे।

अमेरिकी सेना ने कहा है कि सोमालिया में उसके ताजा हवाई हमले में अल-शबाब चरमपंथी समूह के 35 लड़ाके मारे गये हैं। यह घटनास्थल इथोपिया सीमा के नजदीक स्थित है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिका ने अल शबाब के खिलाफ हवाई हमले बढ़ा दिये हैं। सेना ने इस साल इस तरह के 16 हवाई हमले किये हैं जिसमें शनिवार को किये गये चार हमले भी शामिल हैं।

शनिवार के हमले में अल-शबाब की जांच चौकियां भी ध्वस्त हो गई हैं। इन चौकियों का इस्तेमाल हिंसक अभियानों के लिए धन जुटाने की खातिर किया जाता था। अमेरिका ने 2018 में सोमालिया में करीब 50 हवाई हमले किये थे।