अमेरिका में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई सेना की सबसे बड़ी कमांड

अमेरिका मे पहली बार किसी महिला अधिकारी को सेना की सबसे बड़ी कमांड सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल लॉरा जे रिचर्डसन को यह काम दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है अब लॉरा यूएस आर्मी फोर्सेज कमान (फोर्सकॉम) का नेतृत्व करेंगी। बता दें कि यह पद अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा पद है। जिसमें 7,76,000 सैनिक और 96,000 असैन्‍य कर्मी शामिल हैं, जिन्हें अब यह महिला अधिकारी लॉरा हेंडल करेंगी।Image result for अमेरिका में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई सेना की सबसे बड़ी कमांड

यह अपने आप मे एक रिकार्ड भी कायम हो गया है। गौरतलब है कि लॉरा 1986 से अमेरिकी सेना के साथ काम कर रही हैं। साल 2012 में लारा पहली महिला डिप्‍टी कमांडिंग जनरल बनी थीं। जिनको सेना की कैवेलरी का जिम्मा दिया गया था। बता दें कि इसे ‘अमेरिकाज फर्स्‍ट टीम’ के नाम से भी पुकारते है।Image result for अमेरिका में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई सेना की सबसे बड़ी कमांड

इसके बाद साल 2017 में लॉरा को जनरल रॉबर्ट बी अब्राम्‍स की कमान में दूसरे स्थान पर पद दिया गया। अब लारा रिचर्डसन सैना के प्रमुख पद की कमान संभालेंगी। बता दें कि लारा ने अपनी सेवा कार्य में आर्मी पायलट के अलावा उप-राष्‍ट्रपति के मिलिट्री सहायक पद पर भी सेवा दी है। वर्तमान सेना प्रमुख अब्राम्स ने कहा है कि वह अब कोरिया मे अमेरिका सेना में मुखिया बनने वाले है।

इस दौरान उन्होने सेना के जवानों की सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि सेना के इस प्रमुख पद पर कार्य करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मै इस पद पर कार्य करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। और मे अब कोरिया सेना प्रमुख के रूप मे अपनी सेवाए देने के लिए तैयार हूं।