दिल्ली के रामलीला मंचन पर देखने को मिली, उर्दू में रामलीला लोगो ने जमकर की तारीफ़

तीन दिवसीय जश्न-ए-रेख्ता की महफिल में किस्सागोई, मुशायरा, गजल और शायरी तो चार चांद लगाएंगे ही, लेकिन राम कहानी उर्दू वाली को लेकर भी आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों में लोग इस बात को जानने के लिए बेकरार थे कि उर्दू में राम की कहानी कैसी होगी? उर्दू की रामलीला ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उर्दू रामलीला के खूब चर्चे हो रहे हैं।


दिल्ली में हिंदी में रामलीला का मंचन तो हमेशा होता है, लेकिन उर्दू रामलीला लोग पहली लोगों ने देखा। उर्दू रामलीला मंचन का जिम्मा फरीदाबाद की श्रद्धा रामलीला ग्रुप को सौंपा गया था। उर्दू रामलीला के संवाद, कलाकार समेत अन्य पहलुओं पर निर्देशक अनिल चावला ने बताया कि फरीदाबाद सेक्टर-15 में हम हर साल रामलीला का आयोजन करते हैं, लेकिन दिल्ली की सरजमीं पर पहली बार हमें उर्दू में रामलीला मंचित करने का न्योता मिला है।