सोने के दाम में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला आज भी है जारी, यह है मुक्य वजह

सोने में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला बुधवार के दिन भी जारी रहा  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी के चलते बुधवार को दिल्ली के सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम सोने (Latest Gold Price) के भाव 50 रुपये बढ़ गए है ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) का बोलना है कि दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 38,770 रुपये से बढ़कर 38,820 रुपये हो गई है वहीं, सोने की तरह ही चांदी (Silver Price) के दाम भी तेजी से बढ़े है एक ही दिन में एक किलोग्राम चांदी के भाव 1,140 रुपये बढ़कर 45,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है

सोने-चांदी के नए भाव- दिल्ली सर्राफा मार्केट में 99.9 प्रतिशत वाले सोने के दाम 50 रुपये की तेजी के साथ 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 50 रुपये बढ़कर 38,650 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है इसके अतिरिक्त 8 ग्राम वाली सोने की की गिन्नी के दाम 200 रुपये बढ़कर 28,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गए है

चांदी हुई 1100 रुपये महंगी – चांदी हाजिर की मूल्य 1,140 रुपये की तेजी के साथ 45,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 210 रुपये बढ़कर 43,632  रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 91,000 रुपये  बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे

इन 5 वजहों से महंगा हो रहा है सोना-

(1) दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ गया है  इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड  वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में वैश्विक आर्थिक ग्रोथ गिरने का अनुमान लगया है  इसीलिए सोने में निवेश बढ़ा है

(2)  दुनियाभर के सेंट्रल बैंक यानी हिंदुस्तान के RBI ने सोने में खरीदारी बढ़ा दी है चीन, रूस, तुर्की सहित संसार के कई केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी कर गोल्ड रिजर्व बढ़ायावर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के द्वारा 2019-20 में अब तक करीब 374 मीट्रिक टन सोना खरीदे जाने का अनुमान हैभारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2018 से अब तक 60 टन सोना खरीदा है

(3) अमेरिका ने बीते 11 वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है यह ट्रेंड रहा है कि जब भी अमेरिका ब्याज दरों में कटौती करता है तो सोने के रेट बढ़ते हैं

(4) अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर से संसार को बड़ा झटका लगा है दुनिया के व्यापार में भी ठहराव की स्थिति निर्मित हो रही है इसके कारण खास तौर पर एशियाई राष्ट्रों की करेंसी निर्बल हुई हैं 11 वर्ष में पहली बार एक डॉलर के मुकाबले युआन सात के स्तर से भी नीचे पहुंच गया है

(5) अमेरिका-ईरान के बीच में टेंशन लगातार बना हुआ है जिसके कारण लोगों की सोने में रुचि बढ़ी