सात बैंकों के 40 करोड़ लेकर हुआ था फरार

सात बैंक से धोखाधड़ी के मामलों में भगोड़े उद्योगपति विनय मित्तल को हिंदुस्तान लाने में कामयाबी मिली है उसे इंडोनेशिया से प्रत्यार्पित करके हिंदुस्तान लाया गयामित्तल का नाम प्रमुख भगोड़े आर्थिक अपराधियों की सरकारी सूची में शामिल है इस सूची में विजय माल्या, नितिन संदेसारा, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी  जतिन मेहता सरीखे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के नाम हैं  उधर, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी  नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए हिंदुस्तान गवर्नमेंट ने कोशिशें तेज कर दी हैं

Image result for सात बैंकों के 40 करोड़ लेकर हुआ था फरार

सीबीआई ने कॉरपोरेशन बैंक  पंजाब नेशनल बैंक के आग्रह पर 2014  2016 में मित्तल के विरूद्ध मामले दर्ज किए थे अधिकारियों ने बताया कि CBI ने दिल्ली  गाजियाबाद की अदालतों में मित्तल के विरूद्ध सात चार्जशीट दाखिल की गईं थी इसके बाद मित्तल राष्ट्र से भाग गया उन्होंने बताया कि न्यायालय ने मित्तल को भगोड़ा घोषित कर दिया एजेंसियों ने उसके विरूद्ध एक ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था अधिकारियों ने बताया कि गहन खोज के बाद मित्तल इंडोनेशिया के बाली में अपने परिवार के साथ मिला

उन्होंने बताया कि इंडोनेशियाई प्रशासन ने रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर मित्तल को जनवरी 2017 में अरैस्ट किया था अधिकारियों ने बताया कि हाल में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने उद्योगपति के हिंदुस्तान प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. इसके बाद, उसे इस माह हिंदुस्तान भेज दिया गया उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पहुंचने के बाद मित्तल को अरैस्ट कर लिया गया उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया उसके प्रत्यर्पण के बाद CBI ने 46 लाख रुपये की बैंक धोखेधड़ी के मामले में बहरीन से मोहम्मद यह्या के प्रत्यर्पण में कामयाबी मिली

मेहुल चौकसी को वापस लाने की कवायद तेज
उधर, भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए हिंदुस्तान गवर्नमेंट ने कोशिशें तेज कर दी हैं विदेश मंत्रालय ने बोला है कि एंटीगुआ  बारबूडा द्वारा विचार किया जा रहा है एंटीगुआ  बारबूडा के अधिकारियों ने बोला है कि विचार के बाद वे हिंदुस्तान को अपनी रिएक्शन देंगे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले महीने संयुक्त देश महासभा के 73 वें सत्र से इतर एंटीगुआ  बारबूडा के विदेश मंत्री ई पी चेट ग्रीन से मुलाकात की थी  चोकसी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था फरार कारोबारी नीरव मोदी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर कुमार ने बोला कि नीरव मोदी के मामले में CBI  प्रवर्तन निदेशालय के प्रत्यर्पण अनुरोध ब्रिटेन के पास लंबित हैं