सस्ते में सोना खरीदने का आपके पास है आखिरी मौका

फेस्टिव सीजन में सोना खरीदना शुभ माना जाता है मार्केट में सोने की खरीद पर तमाम ऑफर्स चल रहे हैं गवर्नमेंट भी बंपर छूट के साथ सोना खरीदने का मौका दे रही हैगवर्नमेंट की गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश करने का आज अंतिम दिन है बॉन्ड पर छूट के साथ आपको अपने निवेश पर ब्याज भी मिलेगा गवर्नमेंट ने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) को निवेश के लिए 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक के लिए खोला था हालांकि दूसरा मौका 5 से 7 नवंबर के बीच भी मिलेगा ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गवर्नमेंट की ओर से जारी किए जाते हैं Image result for सस्ते में सोना खरीदने का आपके पास है आखिरी मौका

डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट
मार्केट में सोने का भाव लगभग 3,200 रुपये प्रति ग्राम चल रहा है जबकि SGB का इश्‍यू प्राइस 3,146 रुपये प्रति ग्राम है जिसमें औनलाइन पेमेंट करने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी इसका मतलब यह हुआ कि आप 3,096 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं न्यूनतम निवेश 1 ग्राम  अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम की है निवेशक नकद में इश्यू खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्युरिटी अवधि 8 वर्ष की होगी जिसमें 5 वर्ष बाद निकासी का विकल्प होगा एक आदमी एक वर्ष में 500 ग्राम से अधिक सोने के बॉन्ड नहीं खरीद सकता ये बॉन्ड डीमेट अकाउंट या कागज के रूप में होते हैं तथा सोने के 5,10, 50,100 ग्राम के आधार पर या अन्य आधारों पर होते हैं

कहां से खरीदें सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड
SGB की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लि (SHCIL), चुने गए डाकघरों  मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों मसलन नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE)  बंबई शेयर मार्केट (BSE) के जरिये की जा रही है हिंदुस्तान गवर्नमेंट ने सार्वभौमिक स्वर्ण बांड योजना को 2015-16 में प्रारम्भ किया था इसमे सोने की यूनिट 1 ग्राम की होती है हिंदुस्तान संसारका दूसरा सबसे बड़ा आयातक राष्ट्र है गोल्ड बॉन्ड में शुरुआती निवेश पर 2.50% का ब्याज मिलेगा ब्याज पर कर लगेगा