समुद्र में गिरा इंडोनेशिया का विमान

इंडोनेशिया के जकार्ता में एक एयरप्लेन दुर्घनाग्रस्त हो गया है. सोमवार सुबह लॉयन एयर के प्लेन ने जकार्ता से उड़ान भरी और उसके 13 मिनट बाद ही 6.33 मिनट पर इसका संपर्क टूट गया. संपर्क टूटने के बाद ये प्लेन समुद्र में क्रैश हो गया. प्लेन में क्रू समेत कुल 188 लोग सवार थे.

Image result for समुद्र में गिरा इंडोनेशिया का विमान

सर्च ऑपरेशन जारी है. फिलहाल प्लेन का कुछ मलबा मिला है, जिसमें कुछ टूटी सीटें पाई गई हैं. क्रैश होने से पहले प्लेन के पाइलट ने बेस पर वापस आने के लिए बोला भी था. लेकिन उससे पहले की कुछ हो पाता, प्लेन रडार से गायब हो गया. हादसे के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

2013 में भी इसी इलाके से ही एक बोइंग-737 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में करीब 108 लोगों की मौत हो गई थी.