संसार में 6 करोड़ से अधिक रिफ्यूजी

जापान में में एक टीम शरणार्थियों (रिफ्यूजी) की भी होगी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने इसके लिए शरणार्थियों की एक टीम बनाने की घोषणा की है  Image result for thomas-bach-ioc-president

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने 133वें आईओसी सत्र में इसकी घोषणा की बाक ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें शरणार्थियों की की टीम बनानी पड़ रही है लेकिन इसकी बड़ी वजह है हैं हम खेलों के जरिये इन लोगों को संसार में अपना सहयोग देने का मौका देना चाहते हैं

बाक ने कहा, ‘हम पिछली बार रियो ओलंपिक में बहुत ज्यादा दबाव में थे अब हमारे पास दो वर्ष हैं हमने पहले से ही सावधानी रखनी प्रारम्भ कर दी है  हमारे पास एथलीटों का एक समूह है हम पहले से ही 51 या 52 शरणार्थी एथलीटों का समर्थन कर रहे हैं, जिनकी हमने पहचान की है टोक्यो ओलंपिक के लिए यह समूह  भी बढ़ सकता है ’

आईओसी ने शरणार्थियों की टीम के गठन के साथ दुनियाभर में लाखों शरणार्थी  आंतरिक रूप से विस्थापित एथलीटों के लिए एकजुटता का संदेश जाहीर किया बाक ने कहा, ‘हमें ओलंपिक खेलों के लिए शरणार्थियों की टीम की आवश्यकता है हम शरणार्थी एथलीटों का बेहतर रूप से स्वागत करेंगे  उन्हें टोक्यो ओलंपिक में घर जैसा माहौल देंगे ’

रियो ओलंपिक में 10 शरणार्थी खिलाड़ी खेले थे
वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुए ओलंपिक में भी शरणार्थी टीम उतारी गई थी इसमें इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सीरिया  कांगो के 10 शरणार्थी एथलीट शामिल थेटोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होंगे