शेयर बाजार में आज देखने को मिली तेजी, 450 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली, 450 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स  34,301 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 140 अंकों का उचाल आया है।

Image result for शेयर बाजार में आज देखने को मिली तेजी, 4

शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी 50 पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडियन ऑयल कंपनी, भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं।

एशियन पेंट, भारती एयरटेल, एम&एम, एचडीएफसी, एसबीआई, इंडसिंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओनजीसी, मारुति, टाटा स्टील, आईटीसी जैसे शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली तो सनफार्मा, कोटक बैंक, टीसीएस और विप्रो जैसे शेयरों में कमजोरी दिखी।

रुपए में मजबूती की वजह से इम्पोर्ट पर आधारित आईटी और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। विप्रो का शेयर 2% टूट गया। टीसीएस में करीब 1% गिरावट आई।

इससे पहले मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भी रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ था।