Tamil Nadu, India. May,2014: Chaya Singh miss Koovagam 2013 , a beauty pageant contest for transgender women organized during the festival, posses for a portrait on the street in Villupuram where her and her friends solicit clients. Photographs of transgender community in Tamil Nadu India for a story on India's third sex , recognized by the Supreme court, and the awareness of HIV in their community. Project supported by Pulitzer Center on Crisis Reporting. Photo: Sami Siva / Pulitzer Center on Crisis Reporting

वेश्यावृत्ति‍ को कानूनी मान्यता देने के बाद इन देशो में वेश्याओं के साथ हो रहा ये काम

दुनिया भर में वेश्यावृत्ति वर्षों से चली आ रही है। लोग चोरी-छिपे इसमें शामिल होते हैं। लेकिन खुल कर बात नहीं करते। वहीं, कई देशों में वेश्यावृत्ति कानूनी रूप से वैध है। यहां सेक्स वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। उन्हें टैक्स चुकाना पड़ता है। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से उन्हें बीमा और पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

Tamil Nadu, India. May,2014: Chaya Singh miss Koovagam 2013 , a beauty pageant contest for transgender women organized during the festival, posses for a portrait on the street in Villupuram where her and her friends solicit clients. Photographs of transgender community in Tamil Nadu India for a story on India’s third sex , recognized by the Supreme court, and the awareness of HIV in their community. Project supported by Pulitzer Center on Crisis Reporting. Photo: Sami Siva / Pulitzer Center on Crisis Reporting

न्यूजीलैंड:- यहां साल 2003 में वेश्यावृत्ति‍ को कानूनी मान्यता दी गई। इसके लिए बकायदा सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोजगार कानून के तहत वेश्यालयों को लाइसेंस जारी किया जाता है। यानी सेक्स वर्कर्स को दूसरे कर्मचारियों की तरह ही रोजगार से संबंधि‍त सामाजिक लाभ हासिल है।

ऑस्ट्रियाः- वेश्यावृत्ति यहां पूरी तरह वैध है। यहां वेश्याओं का रजिस्ट्रेशन होता है। उनके कई हेल्थ चेकअप भी होते हैं। यहां इस धंधे में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल है।

बेल्जियमः- वेश्यावृत्त को वैध कर यहां पर लोग इससे जुड़े खौफ और हिंसा को खत्म करने के साथ इसे व्यवस्थित हो कर चला रहे हैं। मने यहां पर इस काम में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है।

जर्मनीः- 1927 से यहां पर वेश्यावृत्ति मान्य है और तब से यहां पर चकले चल रहे हैं। सेक्स वर्कर्स को टैक्स चुकाना पड़ता है। यही नहीं, उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

कनाडाः- वेश्यावृत्ति यहां वैध है, लेकिन सेक्स खरीदना साल 2014 के अंत में यहां अवैध माना जा रहा था। यहां के सेक्सवर्कर्स खतरनाक स्थिति में है।
बांग्लादेशः- कम उम्र की लड़कियों को इस काम में धकेलने के लिए बांग्लादेश भी बदनाम है। पड़ोसी मुल्क में पुरुष वेश्यावृत्ति को छोड़ कर सब वैध है। चकला चलाना भी।