विवेक की पत्नी कल्पना ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे किया फोन, और कहा

एपल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जातिवाद को लेकर किए गए ट्वीट का विवेक की पत्नी कल्पना ने कुछ ऐसे जवाब दिया।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘एक बेगुनाह हिन्दू को दिनदहाड़े गोली मार दी। उनके हत्यारे से थाने में बैठाकर कर प्रेस कांफ्रेंस करवाते हो। आपका मंत्री उनको अपराधी घोषित करता है। उनके लिए जब हम न्याय मांगते हैं तो भाजपा वाले कहते हैं हमारी ओछी सोच है?’

इस मुद्दे पर विवेक की पत्नी कल्पना ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे फोन कर सहानुभूति जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार हैं। कल्पना ने आगे ये कहा कि सहानुभूति देना तो ठीक है लेकिन इस मामले को जातिवाद से जोड़ना बहुत ही गलत है। कल्पना ने कहा कि ये जातिवाद का मामला नहीं है, आखिर केजरीवाल इतने जिम्मेदार होकर ये बात कैसे कह सकते हैं। कल्पना तिवारी ने आगे प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार में जातिवाद को कभी बढ़ावा नहीं मिला है। हर वर्ग हर तबके को बराबर का हक मिला है।