विंग कमांडर अभिनंदन फिर से मिग 21 जेट में उड़ान भरने के लिए तैयार

भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने दोबारा मिग 21 जेट उड़ाना प्रारम्भ कर दिया है. वर्तमान फाइटर कॉकपिट में लगभग छह महीने बाद दोबारा लौटे हैं. सेना के उच्च ऑफिसर ने प्रेस वालों को जानकारी देते हुए बताया है कि अभिनंदन वर्तमान ने दोबारा मिग 21 उड़ाना प्रारम्भ कर दिया है.

अभिनंदन वर्तमान अभी राजस्थान में भारतीय एयरफोर्स के अड्डे पर सेवा दे रहे थे. अभिनंदन को वीर चक्र से नवाज़ा गया था. पाक की बॉर्डर में एफ-16 विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक बार वापस मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाया. एक मेडिकल बोर्ड ने उनका मेडिकल चेकअप कर फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया था. आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को पुनः फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठने की अनुमति दे दी थी.

इसके लिए अभिनंदन को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ा था, जिसमें वे पास हुए थे. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद 26 फरवरी को तड़के भारतीय एयरफोर्स ने पाकमें घुसकर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट कर दिया था. हालांकि, इसके बाद पाक ने नापाक चाल चलते हुए अपने लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसा दिए थे, जिसे खदेड़ते हुए अभिनन्दन पाकिस्तान सीमा में लैंड कर गए थे, उन्हें वहां अरैस्ट कर लिया गया था, हालांकि, हिंदुस्तान के दबाव के आगे पाकिस्तान को अभिनन्दन को वापस लौटाना पड़ा.