लखनऊ: विवेक तिवारी की पत्नी ने मांगा सीएम योगी से इंसाफ

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने शुक्रवार रात एप्पल कर्मचारी विवेक तिवारी पर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई। विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने पुलिस के दावों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ मांगा है। कल्पना ने कहा कि पुलिस को कोई हक नहीं था कि वो उनके पति पर ऐसे गोली चलाएं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि उनके पति पर पुलिस ने गोली क्यों चलाई। कल्पना ने कहा कि विवेक का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कि योगी आदित्यनाथ खुद वहां नहीं आते।

Image result for लखनऊ: विवेक तिवारी की पत्नी ने मांगा सीएम योगी से इंसाफ

पत्नी ने मांगा योगी आदित्यनाथ से इंसाफ

लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से एप्पल कर्मचारी की मौत हो गई। विवेक तिवारी की मृत्यु के बाद उनके घर में मातम छा गया है। पत्नी कल्पना तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है। कल्पना ने कहा कि विवेक का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कि योगी आदित्यनाथ खुद वहां नहीं आते। कल्पना ने कहा, ‘मैं 2 बजे से अपने पति को फोन कर रही थी। 3 बजे किसी ने फोन उठाया और बताया कि आपके पति और मैडम को थोड़ी-थोड़ी चोट आई है और उनकी मरहम-पट्टी हो रही है। पुलिस का फोन क्यों नहीं आया कि एक्सीडेंट हुआ है?’

‘पुलिस पकड़ती, कार्रवाई करती, गोली क्यों मारी?’

कल्पना ने कहा कि अगर वो संदिग्ध हालत में थे तो पुलिस को उन्हें पकड़ना चाहिए था। ‘और अभी मैं जाकर देख रही हूं कि गाड़ी पर सामने से गोली मारी गई है। पुलिस कह रही है कि ये कर के भाग गए, वो कर के भाग गए। मैं पुलिस की बात मान रही हूं, वो संदिग्ध हालत में लड़की के साथ थे। तुम पकड़ते, कार्रवाई करते। अगर गाड़ी नहीं रोक रहे थे तो आरटीओ ऑफिस जाकर गाड़ी का नंबर लेते, यहां आकर गिरफ्तार करते, गोली क्यों मारी? एक निर्दोष आदमी को किसलिए मार दिए गया। मैं अपने बच्चों को क्या बताउंगी कि कि तुम्हारे पापा को किसलिए गोली मारी गई थी?’

पत्नी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आकर जवाब दें’

कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आकर मुझसे बात करें, मुझे बताएं कि विवेक को क्यों गोली मारी गई, वो कौन से आतंकवादी थे। विवेक के साले विष्णु शुक्ला ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। विष्णु ने कहा योगी आदित्यनाथ से मामले पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ‘क्या वो एक आंतकवादी थे जो पुलिस ने उनपर ऐसे गोली चला दी? हमने योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुना।’

परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

विष्णु ने मांग की कि आदित्यनाथ इस मामले में संज्ञान लें और इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच कराएं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले की लीपापोती करने में लगी है। विवेक पर गोली चलाने वाले कॉन्स्टेबल का कहना है कि उन्होंने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई है। फिलहाल धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया हैं।