भारतीय क्रिकेटर तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं टूटते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. अब बारी वनडे सीरीज की है. और, यहां भी कई रिकॉर्डों के बनने और बिखरने का सिलसिला बरकरार दिख सकता है. हम यहां ऐसे ही रिकॉर्डों की बात करने वाले हैं, जिसे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेटर्स अपने नाम कर सकते हैं.

Image result for भारतीय क्रिकेटर तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड

वनडे में विराट कोहली के 10000 रन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम फिलहाल 211 वनडे में 9779 रन दर्ज हैं. यानी, वनडे क्रिकेट में 10000 रन के जादुई आंकड़े को छूने के लिए उन्हें अब बस 221 रन की और दरकार है. इस फासले को विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दूर कर सकते हैं. भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और कोहली के पास ये सुनहरा मौका है.

टीम इंडिया के लिए धोनी के 10000 वनडे रन

आप जो सोच रहे हैं वो बिल्कुल सही है. महेन्द्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल वनडे में 10000 वनडे रन पूरे हो चुके हैं. 327 वनडे में 50.61 की औसत से उनके खाते में 10123 रन दर्ज हैं. लेकिन, सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया के लिए 10000 वनडे रन की दीवार लांघने से धोनी अभी 51 रन दूर हैं. दरअसल, धोनी ने जो 10, 123 रन बनाए हैं, उनमें से 174 रन उन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज में एशिया XI की ओर से खेलते हुए अफ्रीका XI के खिलाफ बनाए थे. ऐसे में अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 51 रन और बना लेते हैं तो भारत के लिए 10000 वनडे रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, गांगुली, और द्रविड़ के बाद चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

शिखर धवन के 5000 वनडे रन

वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम फिलहाल110 मैचों में 4823 रन दर्ज हैं. इसका मतलब है कि वो 5000 वनडे रन पूरे करने से 177 रन दूर हैं. गब्बर के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज 5000 वनडे रन पूरे करने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल, रंगीन लिबास क्रिकेट में जिस तरह की फॉर्म में वो इस वक्त हैं, इससे उनका काम और भी आसान होता नजर आता है.

भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बनेंगे विराट

कम से कम 50 वनडे के ट्रैक रिकॉर्ड के बाद विराट कोहली की जीत का प्रतिशत 76.47 का है. विराट ने अब तक 52 वनडे में कप्तानी की है जिसमें 39 में भारत जीता है. अब अगर वो 4 मुकाबलों में और जीत दर्ज करते हैं तो कपिलदेव और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. मतलब ये कि विराट तब सिर्फ धोनी, अजहर और गांगुली से पीछे होंगे.