बिना कंडोम के सेक्स करने की न करे गलती

अगर आप अनप्रोटेक्टेड या असुरक्षित सेक्स करते हैं तो कई तरह की बीमारी हो सकती है इसी के साथ स्त्रियों में प्रेगनेंसी का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए हर बार सेफ सेक्स करें ताकि किसी तरह की कोई कठिनाई न हो अनप्रोटेक्टेड सेक्स से आपको सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजिसेस यानि एसटीडी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है ऐसी बीमारी का पता उन्हें बाद में ही लगता है लेकिन अगर आप भी चाहते हैं सेफ रहना तो इन लक्षणों से जानें आप सेफ हैं या नहीं

Image result for बिना कंडोम के सेक्स करने की न करे गलती

* ब्लीडिंग – ब्लीडिंग पुरुषों के साथ स्त्रियों को भी हो सकती है  ये मधिंलाओं को अधिक भी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें ब्लीडिंग की कठिनाई नहीं होगी ये मूत्रसंबंधी किसी बीमारी का इशारा हो सकता है तुरंत चिकित्सक को बताएं

* पेशाब के समय तकलीफ  दर्द – ये इशारा एसटीडी के हो सकते हैं इसलिए तुरंत ही चिकित्सक बता दें ताकि कठिनाई से बच सकें

* सेक्स के दौरान दर्द – बिना कंडोम के सेक्स करते हैं  पेनिट्रेशन या इजैक्युलेशन में अगर आपको दर्द महसूस होता है तो इसे भी अनदेखा ना करें ये किसी इन्फेक्शन का इशारा हो सकती है

* रैश  घाव – अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद जेनाइटल क्षेत्र में रैशेज  घाव होना आम बात नहीं है उस स्थान पर भले ही कोई कठिनाई ना हो लेकिन चिकित्सक से सम्पर्क जरूर करें

इसके अतिरिक्त आपको कई बातों का ध्यान भी रखना है ये कठिनाई के साथ आपको प्रेगनेंसी का भय भी सता रहा है तो आप तुरंत ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले सकते हैं जो आपकी मदद करेगी ये पिल्स फर्टिलाइज्ड एग को गर्भाशय में पहुंचने से रोकती है