पाकिस्‍तान में बालाकोट जैसे जैश के 9 कैंप्‍स सक्रिय

26 फरवरी को पाकिस्‍तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ओर से हुई एयर स्‍ट्राइक में यहां पर स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई। एक भारतीय अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाक में इस समय करीब 22 आतंकी कैंप्‍स सक्रिय हैं जिसमें से नौ कैंप्‍स जैश के हैं। अमेरिका में मौजूद इस भारतीय अधिकारी की ओर से यह वॉर्निंग भी दी गई है कि किसी भी तरह का आतंकी हमला होने पर भारत की तरफ से आगे भी बालाकोट जैसे एक्‍शन को अंजाम दिया जा सकता है। भारत अब किसी भी तरह की कार्रवाई से हिचकेगा नहीं।

पाकिस्‍तान आतंकवाद का केंद्र

26 फरवरी को बालाकोट में हुई एयर स्‍ट्राइक जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 350 आतंकी ढेर हुए हैं। साथ ही वे ट्रेनर्स भी मारे गए हैं जो 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद सुरक्षित जगह के लिए यहां पर आ गए थे। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। अमेरिका में भारतीय अधिकारी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्‍तान दुनिया में आतंकवाद का केंद्र बन गया है। इस देश को आतंकियों के खिलाफ विश्‍वसनीय कार्रवाई करने की जरूरत है।