न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी आई और खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें सामान्य होने में अभी समय लगेगा। बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘डेली स्टार’ के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि खिलाड़ियों का अनुभव इतना भयावह रहा कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। अखबार ने कहा, ‘‘उन्होंने खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने और उस दिन को याद नहीं करने के लिये कहा है।’’ बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तामिम इकबाल ने कहा कि खिलाड़ियों को सामान्य होने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा, हमने जो कुछ यहां देखा है, उससे उबरने में समय लगेगा।’’ उन्होंने हालांकि कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि हम परिवार के पास लौट आये हैं क्योंकि हर कोई चिंतित है। उम्मीद है कि जल्दी ही हम इसे भूल जायेंगे।’’ बांग्लादेश टीम के कम से कम 17 सदस्य शुक्रवार को प्रार्थना के लिए बस से अल नूर मस्जिद गये थे, जब बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। टीम के मैनेजर खालिद मसहूद ने कहा कि बस से खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने देखा कि मस्जिद इमारत से खून से लथपथ लोग बाहर निकल रहे थे।