डेनमार्क ओपन: साइना का विजयी अभियान जारी

हिंदुस्तान की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है साइना ने  संसार की तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी नोजोमी आकुहारा को कड़े मुकाबले में मात दी उन्होंने शुक्रवार को हुए इस मैच में पूर्व चैंपियन आकुहारा को 58 मिनट चले इस मैच में  17-21, 21-16  21-12 से हरायासाइना का सेमीफाइनल में अब इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगा

Image result for डेनमार्क ओपन: साइना का विजयी अभियान जारी

साइना ने आकुहारा को कड़ी मुक़ाबला देते हुए पहले गेम में हारने के बावजूद शानदार वापसी की दूसरे गेम में भी साइना 3-7 से पिछड़ रहीं थीं इसके बाद साइन ने लगातार तीन पाइंट्स लिए, पर आकुहारा ने अपनी बढ़त को 10-6 कर दिया इसके बाद साइना ने आकुहारा को  मौके नहीं दिए पहले साइना ने स्कोर 10-10 किया  फिर 15-12 की बढ़त भी लेकर गेम 21-16 से जीत लिया अंतिम गेम में साइना प्रारम्भ से ही हावी रहीं  12-3 की बढ़त लेते हुए यह गेम भी 21-12 से जीत लिया

क्वार्टरफाइनल में यामागुची को हराया था साइना ने
इससे पहले गुरुवार को साइना ने चार वर्ष में पहली बार विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को पराजित कर डेनमार्क ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था उन्होंने महज 36 मिनट तक चले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय यामागुची पर 21-15 21-17 से सरल जीत दर्ज की साइना की उनके करियर में यामागुची पर दूसरी जीत है

दोनों के बीच मुकाबलों में जापानी खिलाड़ी छह बार फतह हासिल कर चुकी है साइना ने पिछली बार यामागुची को 2014 में चाइना ओपन में हराया था इसके बाद से जापानी खिलाड़ी ने इंडियन खिलाड़ी पर दबदबा बनाना प्रारम्भ कर दिया था इस वर्ष भी इससे पहले दोनों के बीच दो भिड़ंत हुई थीं जिसमें यामागुची ने मई में उबेर कप  जून में मलेशिया ओपन में साइना को पराजित किया था